जनसुनवाई से पहले “सेटिंग गेम शुरू! ग्रामीणों में उबाल – अडानी पुरुंगा परियोजना के खिलाफ गूंजा विरोध का बिगुल

धरमजयगढ़।
मेसर्स अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड (अडानी) की प्रस्तावित पुरुंगा भूमिगत कोयला खदान की 11 नवंबर को होने वाली जनसुनवाई से पहले ही क्षेत्र में हलचल तेज हो गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कंपनी के कथित पेड कर्मचारीआस-पास के गांवों में जाकर जनसुनवाई में कंपनी के पक्ष में बोलने के लिए ग्रामीणों को तैयार करने में जुटे हैं।

क्षेत्र के पुरुंगा की जनसुनवाई को लेकर ग्रामीणों का विरोध को देखते हुए आपस में लोग चर्चा करते देखे जा रहे है कही 2011-12 की वेदांता बालको और डी.बी. पावर की तरह जनसुनवाई जैसी लग रहा है,जब कंपनी के लोग पैसा और शराब बाँटकर भीड़ जुटाते थे,ठीक उसी तरह कंपनी पैसा दारू बांटने का खबर आ राह है,कही उसी तरह जनता के भारी विरोध के आगे किसी की एक न चली थी,वैसा माहौल दिख रहा है।
इस बार भी पुरुंगा, सामरसिंघा और तेंदुमुरी पंचायतों के ग्रामीणों ने आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है। जनसुनवाई की तारीख घोषित होते ही ग्रामीणों ने दो बार कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर जनसुनवाई निरस्त करने की मांग की थी। बावजूद इसके, प्रशासन ने सुनवाई रद्द करने से इंकार करते हुए कहा कि ग्रामीण अपनी बात जनसुनवाई में रख सकते हैं।
गांवों में अब भारी नाराजगी है, और प्रशासन की हर हलचल पर ग्रामीणों की नजरें टिकी हैं। इलाके में तनावपूर्ण शांति है, और प्रशासन भी फूँक-फूँक कर कदम रख रहा है।
अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या 11 नवंबर की जनसुनवाई शांति से हो पाएगी या फिर धरमजयगढ़ फिर गूंजेगा विरोध के नारा।



