Latest News

धरमजयगढ़ विधानसभा के छाल में युवा कांग्रेस ने भरी नई ऊर्जा#देखे वीडियो#

जिला स्तरीय युवा कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में उमड़ा जोश, संगठन विस्तार पर हुआ मंथन

धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र के छाल में मंगलवार को युवा कांग्रेस ने शक्ति प्रदर्शन करते हुए संगठन को नई ऊर्जा देने का कार्य किया। धरमजयगढ़ ब्लॉक के छाल स्थित वृंदावन मंदिर परिसर में सुबह 11 बजे से जिला स्तरीय युवा कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया।सम्मेलन में राष्ट्रीय सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी अमित पठानिया, खरसिया विधायक एवं पूर्व मंत्री उमेश पटेल,।

धरमजयगढ़ विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त लालजीत सिंह राठिया, प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा, प्रदेश महासचिव राकेश पांडेय तथा जिला कांग्रेस अध्यक्ष नागेंद्र नेगी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे,कार्यक्रम में कांग्रेस के विभिन्न प्रकोष्ठों के अध्यक्ष, पदाधिकारी, सदस्य सहित जिला, ब्लॉक और प्रदेश स्तर के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए।

सम्मेलन में सैकड़ों युवाओं की मौजूदगी ने आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया।संगठन मजबूत करने पर दिया गया जोर सम्मेलन को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि युवा कांग्रेस ही कांग्रेस पार्टी की रीढ़ है। जमीनी स्तर पर सक्रिय रहकर गांव-गांव और बूथ-बूथ तक संगठन को मजबूत करने की आवश्यकता है। अधिक से अधिक युवाओं को संगठन से जोड़ने, नई जिम्मेदारियां देने और आगामी राजनीतिक चुनौतियों के लिए तैयार रहने पर विशेष चर्चा हुई।

सिर्फ नारे नहीं, ज़मीन पर काम जरूरी – ऋतुराज ठाकुर

धरमजयगढ़ ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष ऋतुराज सिंह ठाकुर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा,युवा कांग्रेस सिर्फ जिंदाबाद-मुर्दाबाद के नारों तक सीमित नहीं है। हमें जमीनी स्तर पर उतरकर काम करना है, अंतिम छोर तक युवाओं को संगठन से जोड़ना है और मेहनत के बल पर कांग्रेस को मजबूत करना है,सम्मेलन के दौरान संगठन विस्तार, नई नियुक्तियों और आने वाले समय में युवा कांग्रेस की भूमिका को लेकर गंभीर मंथन हुआ। कार्यक्रम ने क्षेत्र के युवाओं में नया जोश, उत्साह और राजनीतिक चेतना का संचार किया।

Sajal Kumar Madhu

नेटवर्क कवरेज के साथ Navratna Bharat लेकर आता है आपकी लोकल और राष्ट्रीय खबरें—वास्तविक रिपोर्ट, फील्ड रिपोर्टिंग और विशेषज्ञ विश्लेषण।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button