जमाबिरा के दुर्गांचल क्षेत्र में BSNL मोबाइल टावर स्थापित होने के बाद ग्रामीणों में खुशी का माहौल

जमाबिरा (धरमजयगढ़)।
ग्राम पंचायत जमाबिरा के दुर्गांचल क्षेत्र में BSNL मोबाइल टावर स्थापित होने के बाद ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। लंबे समय से क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क की समस्या बनी हुई थी, जिससे ग्रामीणों को संचार व्यवस्था में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था।
भाजपा के युवा नेता कैलाश यादव ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया से मुलाकात की थी और क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क सुधार की मांग रखी थी। इसके बाद सांसद राठिया ने BSNL के उच्च अधिकारियों से ग्रामीणों की समस्या पर चर्चा कर तत्काल पहल करने का आग्रह किया था। सांसद के निर्देश पर दुर्गांचल में BSNL टावर की स्थापना की गई।
टावर चालू होने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है और बेहतर नेटवर्क मिलने पर सांसद राधेश्याम राठिया सहित भाजपा युवा नेता कैलाश यादव का आभार व्यक्त किया है। ग्रामीणों का कहना है कि अब छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई, किसानों को मोबाइल आधारित सरकारी योजनाओं की जानकारी तथा आम जनों को संचार सुविधा का लाभ आसानी से मिलेगा।



