गारे–पेलमा कोल ब्लॉक में जनाक्रोश फूटा,अब नहीं सहेंगे प्रदूषण,आदिवासी क्षेत्रों में उद्योग–विरोध की बड़ी लहर#देखे वीडियो

धरमजयगढ़ हेड,रायगढ़/तमनार
रायगढ़ जिला के तमनार के धौराभाटा में जिन्दल की जनसुनवाई पर संशय—विरोध के बीच क्या हो पाएगी प्रक्रिया,गारे–पेलमा और तमनार क्षेत्र में ग्रामीणों ने एक बार फिर उद्योगों के खिलाफ कड़ा विरोध जताया है। जल–जंगल–जमीन की रक्षा को लेकर आदिवासी समुदाय का गुस्सा चरम पर है। हर गांव में एक ही स्वर गूंज रहा है—हमारी जमीन नहीं देंगे—किसी भी कीमत पर नहीं।
लगातार बढ़ते प्रदूषण, दूषित जलस्रोतों, घटती उपज और विस्थापन के डर ने लोगों को फिर से सड़क पर ला दिया है। कई सामाजिक संगठन, ग्रामसभा प्रतिनिधि और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी खुलकर आंदोलन के साथ खड़े हो गए हैं।
ऐसे माहौल में आज प्रस्तावित जिंदल पावर लिमिटेड की जनसुनवाई सवालों के घेरे में है। उबलते जनाक्रोश के बीच प्रशासन भी अलर्ट मोड में है।क्षेत्र में उद्योग बनाम जनसंघर्ष की लड़ाई अब निर्णायक मोड़ पर पहुँच चुकी है।



