बायसी कॉलोनी में 4 लाख की सीसी रोड का शुभारंभ — जनपद उपाध्यक्ष शिशु शशि बोले अब जनता की सेवा हमारी पहली प्राथमिकता

धरमजयगढ़।
जनपद पंचायत धरमजयगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों विकास कार्यों की चर्चा जोरों पर है। जनपद उपाध्यक्ष शिशु शशि के मद से लगातार दूसरे कार्य का शुभारंभ बुधवार को बायसी कॉलोनी में किया गया। इससे पहले माँ अंबेटिकरा में 10 लाख रुपये की लागत से शेड निर्माण कराया गया था।बायसी कॉलोनी के दुर्गा मंदिर के पीछे स्थित कच्ची सड़क, जो कि सबसे अधिक आवाजाही वाला मार्ग है, को अब पक्का करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। करीब 120 मीटर लंबी सीसी रोड निर्माण के लिए 4 लाख रुपये की स्वीकृति जनपद उपाध्यक्ष शिशु शशि के मद से प्रदान की गई है।

उद्घाटन कार्यक्रम में ग्राम पंचायत बायसी कॉलोनी की सरपंच श्रीमती बिंदु भोय, भाजपा युवा नेता श्रीवास मंडल, आसित राय, पंच श्रीमती कनिका मंडल, सजल कुमार मधु, जगाई विश्वास सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष शिशु शशि ने कहा—जनता ने हम पर भरोसा कर हमें चुनकर भेजा है। अब जनता का काम करना हमारी जिम्मेदारी और पहली प्राथमिकता है। भाजपा का नारा ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ को हम धरातल पर साकार करने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं। विकास कार्यों की यह श्रृंखला आगे भी जारी रहेगी।
ग्रामीणों ने भी सड़क निर्माण के लिए जनपद उपाध्यक्ष और जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया।



