ई-पॉस मशीन में पर्ची, राशन गायब!कलेक्टर के आदेश से मचा हड़कंप — शासकीय राशन दुकान की जांच के निर्देश

धरमजयगढ़/
रायगढ़,ई-पॉस पर्ची कटने के बावजूद राशन वितरण नहीं होने की गंभीर शिकायत पर जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। कलेक्टर रायगढ़ (खाद्य शाखा) के आदेश पर ग्राम डोकर बुड़ा (घरघोड़ा) स्थित शासकीय उचित मूल्य दुकान की जांच के निर्देश जारी किए गए हैं। यह आदेश 12 जनवरी 2026 को जारी हुआ, जिससे खाद्य विभाग में हड़कंप मच गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गई थी कि शासकीय उचित मूल्य दुकान में हितग्राहियों से ई-पॉस मशीन से पर्ची तो कटवा ली जाती है, लेकिन वास्तविक राशन वितरण नहीं किया जा रहा। शिकायत में यह भी आरोप है कि दुकान का संचालन निजी घर से किया जा रहा है, जिससे राशन वितरण में पारदर्शिता नहीं है और शासन के नियमों का गंभीर उल्लंघन हो रहा है।कलेक्टर कार्यालय द्वारा जारी आदेश में खाद्य निरीक्षक घरघोड़ा को निर्देशित किया गया है कि वे ई-पॉस रिकॉर्ड, स्टॉक रजिस्टर एवं वितरण पंजियों की विस्तृत जांच कर दोषियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें। साथ ही जांच के उपरांत की गई कार्रवाई का स्पष्ट अभिमत सहित प्रतिवेदन 7 दिवस के भीतर कलेक्टर कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।इस आदेश की प्रति अनुविभागीय अधिकारी (रा.), सहायक खाद्य अधिकारी तथा शिकायतकर्ता ग्रामीणों को भी सूचना हेतु प्रेषित की गई है,ग्रामीणों में प्रशासनिक कार्रवाई से न्याय की उम्मीद,इस कार्रवाई के बाद ग्रामीणों में उम्मीद जगी है कि वर्षों से चल रही कथित अनियमितताओं पर अब अंकुश लगेगा और पात्र हितग्राहियों को उनका हक का राशन समय पर मिलेगा।अब सबकी निगाहें जांच रिपोर्ट पर टिकी हैं — दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई या फिर मामला दब जाएगा?



