अन्ना हजारे फिर अनशन पर, 30 जनवरी 2026 से राळेगण सिद्धी में शुरू होगी लड़ाई

महाराष्ट्र में लोकायुक्त कानून के प्रभावी क्रियान्वयन की मांग एक बार फिर तेज हो गई है। सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने एक बार फिर अनशन पर बैठने का ऐलान किया है। इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखा है,पत्र में अन्ना हजारे ने स्पष्ट किया है कि सरकार ने अब तक लोकायुक्त कानून के अमल पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। उन्होंने कहा कि जनता के हित में बने इस कानून को लागू कराना बेहद ज़रूरी है, और इसके लिए वह 30 जनवरी 2026 से राळेगण सिद्धी स्थित यादव बाबा मंदिर में अनशन शुरू करेंगे,अन्ना हजारे ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि जब तक लोकायुक्त कानून पर ठोस कार्यवाही नहीं होती, उनका अनशन जारी रहेगा। हजारे ने जनता से भी भ्रष्टाचार के खिलाफ इस लड़ाई में जुड़ने की अपील की है,महाराष्ट्र की राजनीति में अन्ना के अनशन का बड़ा असर माना जाता है, ऐसे में सरकार की अगली रणनीति पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं।



