Latest News

अंबिकापुर में पूर्व उप सीएम टी.एस. सिंहदेव का सरकार पर सबसे बड़ा हमला, अधिकार छीने जा रहे, बाहर की कंपनियों से आदिवासी इलाकों में अशांति फैलाई जा रही

धरमजयगढ़/रायगढ़
सरगुजा ज़िले के लखनपुर विकासखंड के ग्राम परसोडिकला में उस समय तनाव फैल गया जब गुजरात की एक निजी कंपनी द्वारा सरकारी खदान में उत्खनन के विरोध में जुटे ग्रामीणों पर पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़े। पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर राज्य की राजनीति भी गर्मा गई है,पूर्व उप मुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव (टी.एस. बाबा) ने अपने फेसबुक सोशल मीडिया पर घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसे लोकतंत्र को शर्मसार करने वाला दृश्य बताया।

उन्होंने कहा कि सरकार जनता की प्रतिनिधि होकर उन्हीं पर लाठियाँ बरसा रही है, जो पूरी तरह असंवैधानिक और अमानवीय है।उन्होंने कहा यही है वह कथित ‘गुजरात मॉडल’ जिसे देश वाराणसी और अयोध्या सहित कई जगह देख रहा है। स्थानीय लोगों के रोजगार, संसाधनों और जमीन पर बाहर की कंपनियों का कब्ज़ा कराया जा रहा है, जबकि विरोध करने वालों पर दमन,ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बिना ग्रामसभा की अनुमति और पेसा कानून के प्रावधानों की अनदेखी करते हुए खदान संचालन शुरू किया गया, जिसका उन्होंने शांतिपूर्ण विरोध किया था। लेकिन पुलिस ने बलपूर्वक कार्रवाई कर कई ग्रामीणों को चोटिल कर दिया,टी.एस. बाबा ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोगों के अधिकार, जमीन और भविष्य को कुचलने की इस नीति पर तुरंत रोक लगाई जानी चाहिए। उन्होंने मांग की कि पुलिस कार्रवाई की न्यायिक जांच हो और खनन का काम ग्रामसभा की अनुमति तक बंद किया जाए।

Sajal Kumar Madhu

नेटवर्क कवरेज के साथ Navratna Bharat लेकर आता है आपकी लोकल और राष्ट्रीय खबरें—वास्तविक रिपोर्ट, फील्ड रिपोर्टिंग और विशेषज्ञ विश्लेषण।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button