Latest News

धरमजयगढ़ पुलिस थाना ड्राइवर बबलू खान पर BJP मंडल उपाध्यक्ष से मारपीट का आरोप,भाजपाइयों का थाने में फूटा गुस्सा।

धरमजयगढ़।
थाना परिसर से जुड़े वाहन चालक बबलू खान पर बाकारुमा भाजपा मंडल उपाध्यक्ष टीकाराम राठिया के साथ मारपीट और अभद्रता का गंभीर आरोप लगने से क्षेत्र में तनाव गहरा गया है। घटना के बाद स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं, में आक्रोश देखने को मिल रहा है।
जानकारी के अनुसार, सिसरिंगा स्थित मंदिर और बस्ती के बीच देवस्थल के पास टीकाराम राठिया अपने साथियों के साथ भोजन कर रहे थे। इसी दौरान धरमजयगढ़ थाने में वाहन चालक के रूप में कार्यरत बबलू खान वहां पहुंचा और कथित रूप से मंडल उपाध्यक्ष व उनके साथियों के साथ जातिगत गाली-गलौज करते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगा।
विरोध करने पर उसने टीकाराम राठिया का कॉलर पकड़कर धक्का-मुक्की की। आरोप है कि बबलू खान खुद को थाना स्टाफ का पुराना पुराना ड्राइवर बताते हुए रौब झाड़ने की बात सामने आ रहा है।


घटना से आहत भाजपा के दिग्गज कार्यकर्ता रात को ही थाना पहुंचे जिसमें ,टीकाराम पटेल प्रदेश उपाध्यक्ष किसान मोर्चा, अनिल सरकार अध्यक्ष नगर पालिका धरमजयगढ़, जगदीश सरकार, महामंत्री, मंडल धरमजयगढ़
महेश चैनानी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष, मुकेश हालदार, उपाध्यक्ष मंडल धरमजयगढ़, वेणुधर यादव महामंत्री बाकारूमा, डमरूधर यादव उपसरपंच व बाकारुमा से लगभग 25-30 ग्रामीण पहुंच कर मौके पर ही हस्ताक्षरयुक्त आवेदन तैयार कर बबलू खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि बबलू खान लंबे समय से पुलिस विभाग में ड्राइवर के रूप में कार्यरत है,लेकिन BJP कार्यकर्ताओं ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि बबलू खान पर तत्काल और ठोस कार्रवाई नहीं की गई, तो मामला उच्च अधिकारी के पास जाएगा।
अब सबकी निगाहें पुलिस विभाग पर टिकी हैं—क्या विभाग बबलू खान पर सख्त कार्रवाई करेगा या फिर मामला ठंडे बस्ते में जाएगा? कुछ घंटों में तस्वीर साफ हो जाएगी।

Sajal Kumar Madhu

नेटवर्क कवरेज के साथ Navratna Bharat लेकर आता है आपकी लोकल और राष्ट्रीय खबरें—वास्तविक रिपोर्ट, फील्ड रिपोर्टिंग और विशेषज्ञ विश्लेषण।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button