एसईसीएल–कर्नाटक पावर लिमिटेड कोल ब्लॉक से पूर्ण विस्थापन की आशंका, आज 2 बजे महत्वपूर्ण बैठक

धरमजयगढ़।
एस.ई.सी.एल. और कर्नाटक पावर लिमिटेड के प्रस्तावित ओपन कोल ब्लॉक के प्रभाव क्षेत्र में आने वाले ग्राम पंचायत शाहपुर, ग्राम पंचायत दुर्गापुर, ग्राम पंचायत बायसी कॉलोनी, ग्राम पंचायत बायसी कालोनी (दुहराव हटाएँ तो ठीक), तथा नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 1 और 2 पर पूर्ण रूप से विस्थापन की स्थिति बन रही है। इसके अलावा संतोष नगर मिशन भी इस खनन परियोजना से गंभीर रूप से प्रभावित होगा।इन गंभीर परिस्थितियों को देखते हुए भूमि बचाव संघर्ष समिति के बैनर तले आज दोपहर 2 बजे नगर पंचायत स्थित दुर्गा मंच में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई है।
समिति ने सभी प्रभावित क्षेत्रवासियों से अपील की है कि
अपनी भूमि, घर और गांव को बचाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में बैठक में उपस्थित होकर एकजुटता दिखाएं।बैठक में विस्थापन, पुनर्वास, ग्रामों पर पड़ने वाले सामाजिक-पर्यावरणीय प्रभाव तथा आगे की रणनीति पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।ग्रामीणों ने कहा है कि यह समय एकजुट होकर अपनी आवाज़ बुलंद करने का है।



