प्रशासन का राह देख ग्रामीणों का धैर्य टूटा: पहुँच मार्ग बंद होने से परेशान ग्रामीणों ने भारतमाला परियोजना की फ्लाईऐश गाड़ियों को रोका

धरमजयगढ़।
धरमजयगढ़ विकासखंड के ग्राम बायसी, बायसी कालोनी, लाखपतरा एवं बीजापतरा के ग्रामीण पिछले कई महीनों से अपने खेत और मकान तक जाने वाले मार्ग के अवरुद्ध होने से गंभीर परेशानियों का सामना कर रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि बायसी कालोनी निवासी रतिन विश्वास पिता स्व. जितेन्द्र विश्वास द्वारा खेत और मकान तक पहुँचने वाले पुराने मार्ग को बाधित कर दिया गया है,जिससे न तो ग्रामीण अपने ही घर और खेत तक पहुँच पा रहे हैं और न ही खेती-किसानी का कार्य कर पा रहे हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि भारतमाला सड़क परियोजना उनके खेतों के बीच से निकली है, जिसके दूसरी ओर उनके खेत, घर और सब्जी की खेती स्थित है। मार्ग बंद होने के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है, खेत की सब्जियाँ बाजार तक नहीं पहुँच पा रही हैं और ग्रामीणों का एकमात्र आय स्रोत—कृषि—पूरी तरह बाधित हो चुका है।

ग्रामीणों ने इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी (रा.), धरमजयगढ़ को ज्ञापन भी सौंपा था, जिसमें रास्ता खुलवाने की मांग की गई थी। लेकिन ग्रामीणों के अनुसार, आज दिनांक तक प्रशासन की ओर से कोई समाधान नहीं निकलने पर उनका धैर्य टूट गया।प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए आज ग्रामीणों ने भारतमाला परियोजना में चल रही फ्लाईऐश से भरी गाड़ियों को रोक दिया, ताकि उनकी समस्या पर तत्काल सुनवाई हो सके। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक पहुँच मार्ग नहीं खोला जाता, तब तक वे विरोध जारी रखेंगे।
ग्रामीणों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि उनकी जीवन-यापन से जुड़ी इस गंभीर समस्या का जल्द निराकरण किया जाए, ताकि वे पुनः सामान्य जीवन एवं कृषि कार्य कर सकें।



