अंचल के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. दुलीचंद अग्रवाल का निधन, शोक की लहर

कल सुबह 9:30 बजे निकलेगी अंतिम यात्रा, कयाघाट मुक्तिधाम में होगा अंतिम संस्कार
धरमजयगढ़/रायगढ़, 20 दिसंबर
अंचल के सुप्रसिद्ध दंत चिकित्सक एवं समाजसेवी डॉ. दुलीचंद अग्रवाल का आज संध्या उनके निजी निवास पर दुखद निधन हो गया। वे 83 वर्ष के थे। उनके निधन से पूरे रायगढ़ अंचल में शोक की लहर दौड़ गई है।डॉ. दुलीचंद अग्रवाल, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं भूतपूर्व विधायक स्व. रामकुमार अग्रवाल जी के सुपुत्र थे। उन्होंने दशकों तक चिकित्सा सेवा के माध्यम से समाज की निःस्वार्थ सेवा की और एक कुशल, संवेदनशील चिकित्सक के रूप में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई,वे स्व. अमीचंद राहगीर के छोटे भ्राता, स्व. इंजीनियर बाबूलाल अग्रवाल, डॉ. रमेश अग्रवाल (मुंबई), जयप्रकाश अग्रवाल, डॉ. राजू अग्रवाल एवं स्व. अजय अग्रवाल के बड़े भाई थे। वे सुनील अग्रवाल (कुक्कू), अनिल अग्रवाल (चीकू) एवं निखिल अग्रवाल के पिताश्री थे।
अंतिम यात्रा का विवरण
स्वर्गीय डॉ. दुलीचंद अग्रवाल की अंतिम यात्रा कल रविवार, 21 दिसंबर 2025 को सुबह 9:30 बजे, उनके निजी निवास सीताराम कॉलोनी, चैतन्य नगर के सामने, गंगा नर्सिंग होम के पास (ढीमरापुर रोड) से निकाली जाएगी,उनका अंतिम संस्कार कयाघाट मुक्तिधाम में किया,जाएगा,परिवारजनों ने समस्त शुभचिंतकों, चिकित्सक साथियों, सामाजिक संगठनों एवं नगरवासियों से अंतिम यात्रा एवं अंतिम संस्कार में उपस्थित होकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करने की अपील की है।



