बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में धरमजयगढ़ में उग्र आक्रोश

30 दिसंबर को विशाल रैली, गुड़िया चौक पर बांग्लादेश के कार्यवाहक प्रधानमंत्री का पुतला दहन
धरमजयगढ़।
पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंदू समाज पर हो रहे कथित अत्याचारों और अमानवीय घटनाओं के विरोध में धरमजयगढ़ में सर्व हिंदू समाज ने जोरदार आंदोलन की घोषणा की है। जानकारी के अनुसार दिनांक 30 दिसंबर 2025 (मंगलवार) को दोपहर 2:00 बजे सर्व हिंदू समाज द्वारा विशाल रैली निकाली जाएगी, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए गुड़िया चौक (गांधीचौक) पहुंचेगी,रैली के दौरान बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में बांग्लादेश के कार्यवाहक प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस का पुतला दहन किया जाएगा।

पश्चात ज्ञापन सौंपा जाएगा,आयोजकों ने बताया कि बांग्लादेश में हिंदू नागरिकों के साथ हो रही घटनाएं अत्यंत निंदनीय हैं और इसके खिलाफ देशभर में आवाज उठाई जानी चाहिए,इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) धरमजयगढ़ को विधिवत सूचना दे दी गई है।

साथ ही थाना प्रभारी धरमजयगढ़ एवं संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों को भी आंदोलन की जानकारी देकर शांति व्यवस्था बनाए रखने का आग्रह किया गया है,सर्व हिंदू समाज ने आम नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में रैली में शामिल होकर मानवाधिकार और धार्मिक स्वतंत्रता के समर्थन में अपनी एकजुटता दिखाने की अपील की है।



