बंगलादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार के विरोध में उबाल#देखे वीडियो#

धरमजयगढ़ में फूंका गया युनुस खान का पुतला, प्रधानमंत्री से की कड़ी कार्यवाही की मांग**
धरमजयगढ़।
बंगलादेश में अल्पसंख्यक हिन्दू समुदाय पर हो रहे लगातार अत्याचारों के विरोध में धरमजयगढ़ में मंगलवार को सर्व हिन्दू समाज का आक्रोश फूट पड़ा। बंगलादेश में हिन्दू युवक दीपू दास को मारकर जिंदा जलाने एवं अन्य हिन्दुओं को निशाना बनाकर की जा रही बर्बर घटनाओं से आहत लोगों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया,प्रदर्शन के दौरान आक्रोशित नागरिकों ने युनुस खान का पुतला दहन कर नारेबाजी की और बंगलादेश सरकार के खिलाफ अपना रोष प्रकट किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बंगलादेश में हिन्दू समुदाय पर सुनियोजित तरीके से अत्याचार किए जा रहे हैं, जो मानवता पर कलंक है,
इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) धरमजयगढ़ के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में मांग की गई कि भारत सरकार इस गंभीर मामले पर तत्काल संज्ञान लेते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हस्तक्षेप करे और बंगलादेश में हिन्दुओं की सुरक्षा सुनिश्चित कराने के लिए कठोर एवं प्रभावी कार्यवाही करे,
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि बंगलादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार नहीं रुके तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा,कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सर्व हिन्दू समाज के लोग, युवा एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे



