संकुल खम्हार में CGPF पासबुक संधारण शिविर सम्पन्न — दिसंबर में पूरे ब्लॉक के शिक्षकों के लिए आयोजित होगा मेगा कैंप
धरमजयगढ़।
आज दिनांक 29 नवंबर 2025 को संकुल केंद्र खम्हार में संकुल खम्हार, भोजपुर, चाल्हा, क्रिन्धा, जमारगा और पारेमेर के शिक्षकों के लिए CGPF पासबुक संधारण शिविर का आयोजन किया गया,शिविर में उपस्थित आदरणीय BEO साहब ने शिक्षकों को CGPF से संबंधित महत्वपूर्ण प्रक्रियाओं एवं आवश्यक दिशा-निर्देशों की विस्तृत जानकारी प्रदान की।
कार्यालय से शाखा प्रभारी श्री शुक्ला जी, श्री नरेश यादव जी, तथा सहायक नोडल अधिकारी रवि मेहर भी उपस्थित रहे। संबंधित संकुल के शिक्षक साथी तथा CAC सदस्यों की सक्रिय भागीदारी से शिविर सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
संयुक्त शिक्षक संघ धरमजयगढ़ ने BEO साहब एवं पूरी टीम के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आगामी दिसंबर माह में पूरे ब्लॉक के शिक्षकों के लिए मेगा CGPF पासबुक संधारण शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिससे सभी शिक्षकों को समय पर एवं सुलभ सुविधा मिल सके।



