दुर्गापुर SECL कोल खनन परियोजना का ग्रामीणों ने किया विरोध — सर्वे कार्य रोकने की मांग

धरमजयगढ़।
एस.ई.सी.एल. की प्रस्तावित दुर्गापुर कोयला खनन परियोजना को लेकर प्रभावित ग्रामों के ग्रामीणों ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है। ग्रामीणों ने अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं सहायक भू-अर्जन अधिकारी, धरमजयगढ़ को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि जब तक ग्रामीणों और एस.ई.सी.एल. प्रबंधन के बीच सहमति नहीं बनती, तब तक किसी भी परिस्थिति में भूमि का खसरा-रकबा, वृक्ष परिसंपत्ति या ड्रोन सर्वे का कार्य न कराया जाए।ग्रामीणों का कहना है कि प्रस्तावित परियोजना के अंतर्गत आने वाले दुर्गापुर, शाहपुर, धरमजयगढ़, धरमजयगढ़ कालोनी, तराईमार, बायसी और बायसी कालोनी सहित कई गांव अधिसूचित क्षेत्र में आते हैं, जहाँ पेसा कानून लागू है। ऐसे में बिना ग्रामसभा की स्वीकृति किसी भी प्रकार का सर्वे या भूमि अधिग्रहण कार्य कानूनी रूप से अमान्य होगा।
ग्रामवासियों ने यह भी आरोप लगाया है कि एस.ई.सी.एल. प्रबंधन लगातार प्रभावित किसानों को गुमराह करने का प्रयास कर रहा है। कई दौर की बैठकें होने के बावजूद अब तक किसी भी स्तर पर सहमति नहीं बन पाई है। ग्रामीणों का कहना है कि जब स्वयं प्रभावित समुदाय तैयार नहीं है, तब सर्वे कराना अन्यायपूर्ण और गैर-कानूनी होगा।
ग्रामवासियों ने ज्ञापन की प्रति महामहिम राज्यपाल, मुख्यमंत्री, वित्त मंत्री, सांसद रायगढ़ और कलेक्टर रायगढ़ को भी प्रेषित की है, ताकि प्रशासन स्थिति की गंभीरता को समझे और एस.ई.सी.एल. की प्रस्तावित सर्वे कार्रवाई को तत्काल रोका जाए।



