कापू में CGPF पासबुक संधारण शिविर सफल—160 शिक्षकों को मिला लाभ

आज दिनांक 06/12/2025 को कापू में आयोजित CGPF पासबुक संधारण शिविर अत्यंत सफल रहा।
आदरणीय BEO श्री एस. आर. सिदार के मार्गदर्शन तथा संयुक्त शिक्षक संघ धरमजयगढ़ के अथक प्रयासों से यह महत्वपूर्ण कार्य शिक्षकों के लिए बड़ी सहजता और सुगमता से सम्पन्न हुआ।
शिविर में लगभग 160 शिक्षक साथियों को CGPF पासबुक संधारण का प्रत्यक्ष लाभ मिला।
कार्यक्रम में आदरणीय प्राचार्य श्री बी. एन. प्रसाद तथा एमएस कापू के प्रधान पाठक श्री गौरीशंकर पाण्डेय ने CGPF पासबुक भरने संबंधी महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश प्रदान किए। साथ ही, इस महत्वपूर्ण कार्य के सफल आयोजन के लिए BEO साहब एवं संयुक्त शिक्षक संघ धरमजयगढ़ की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई।
शिक्षकों को आवश्यक सहयोग प्रदान करने में ब्लॉक नोडल श्री रविलाल मेहर, संजय कुमार विश्वास, आशीष अग्रवाल, गंगाराम भगत, सुरेश नवनीत, लक्ष्मण यादव, जयप्रकाश राठिया, प्रेमसिंह ठाकुर, करमसाय सारथी, सुरेन्द्र डनसेना एवं सभी CAC साथियों का विशेष योगदान रहा।
शिविर की सफलता से शिक्षकों में उत्साह का माहौल रहा और सभी ने इस पहल की सराहना की।



